अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई

Quiz on International Tiger Day (Click here)

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई

बाघों की घटती संख्या और इसके संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के मुताबिक 2014 में आखिरी बार हुई गणना के अनुसार भारत में 2226 बाघ हैं। जो कि 2010 की गणना की तुलना में काफी ज्यादा हैं। 2010 में बाघों की संख्या 1706 थी।  नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बाघों की संख्या 2967 पहुंच गई हैं,जो 2018 जारी किया। इसके मुताबिक 2014 के मुकाबले बाघों की संख्या में 741 बढ़ोत्तरी हुई है।

कब हुई मनाने की शुरुआत :- बाघ संरक्षण के काम को प्रोत्साहित करने, उनकी घटती संख्या के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित एक शिखर सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाने की घोषणा हुई थी। इस सम्मेलन में मौजूद कई देशों की सरकारों ने 2022 तक बाघों की आबादी को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया था I

वैश्विक आबादी वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) के मुताबिक दुनिया में लगभग बाघ ही बचे हैं। 20वीं सदी की शुरुआत के बाद से वैश्विक स्तर पर 95 फीसद से अधिक बाघ की आबादी कम हो गई है। 1915 में बाघों की संख्या एक लाख से ज्यादा थी।

राज्यों में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर :- मध्य प्रदेश को एक बार फिर बाघों की संख्या के मामले में अव्वल स्थान हासिल हुआ है. यहां बाघों की संख्या 308 से बढ़कर 526 हो गई है. राज्य में एक बाघिन ऐसी है, जो अबतक 29 शावकों को जन्म दे चुकी है. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर जारी की गई बाघों की गणना में मध्य प्रदेश को एक बार फिर बाघ राज्य का दर्जा मिल गया है. यहां अब बाघों की संख्या बढ़कर 526 हो गई है. वर्ष 2014 में पिछली गणना में राज्य में 308 बाघ थे. सोमवार को जारी बाघों की गणना में मध्य प्रदेश के बाद कर्नाटक दूसरे स्थान पर है, जहां बाघों की संख्या 524 है. जबकि 442 बाघों के साथ उत्तराखंड तीसरे स्थान पर है. 

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई के प्रश्नों के उत्तर 

1.    किन जंगलों में 1932 में भारत की पहली बाघों की जनगणना हुई ?

पलामू

2.    बक्सा बाघ परियोजना किस राज्य में है ?

पश्चिम बंगाल

3.    क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा बाघ रिज़र्व कौन और कंहा है ?

नागार्जुन सागर श्रीशैलम (आंध्र प्रदेश)

4.      बाघ गणना रिपोर्ट 2018 के अनुसार बिहार में बाघों की संख्या कितनी है ?

31

5.      कौन सा जानवर अँधेरे में हम से 6 गुना बेहतर देख सकता है ?

शेर और बाघ दोनों

6.      जिम कार्बेट नेशनल पार्क  कंहा है ?

उतराखंड

7.      बिल्ली 24 घंटे में कितने घंटे सोती है ?

2 घंटे

8.      बाघ की गर्जना कितने किलोमीटर तक सुनी जा सकती है ?

3 किलोमीटर

9.      रात में जागने वाले जानवर हर चीज को किस रंग का देखते है ?

उजला और काला

10.   किस देश के  चिड़ियाघर में बाघ के कोविड -19  से संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है ?

अमेरिका

22 comments:

  1. Good information, thank you vikrant sir 👍😊

    ReplyDelete
  2. Interesting quiz, done sir

    ReplyDelete
  3. I am lover of tiger thank you so much India I am Atulya Raj

    ReplyDelete
  4. Thanks sir to increase our knowledge

    ReplyDelete
  5. Thanks sir to increase our knowledge

    ReplyDelete
  6. Thanks sir to increase our knowledge

    ReplyDelete
  7. My quiz competition is done

    ReplyDelete
  8. My quiz competition is done

    ReplyDelete